चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने टिड्डी दल के हमले में किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल के नुकसान का दावा किया है. अभय चौटाला ने कहा कि राजस्थान से हरियाणा में आए टिड्डी दल ने सिरसा, भिवानी, दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और मेवात जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने हमले की आशंका होने के बाद भी सार्थक कदम नहीं उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दे, ताकि बुरी तरह से कर्ज में डूब चुके किसानों को थोड़ी राहत मिले. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि टिड्डी दल फिर से हरियाणा में कभी भी हमला कर सकता है और फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके लिए सरकार को पहले से ही सतर्क रहने की आवश्यकता है.