चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अभय चौटाला ने पंचायतों के विकास कार्यों के लिए ई टेंडरिंग (e tendering in haryana) प्रक्रिया पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हम तो ये उम्मीद कर रहे थे कि नववर्ष में मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के लिए कुछ अच्छा करेंगे, लेकिन उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की पावर कम कर दी. इस मामले में उन्होंने कहा कि जिस भी जिले में पंचायत मंत्री गए, वहां चुने हुए प्रतिनिधियों ने जब उनसे बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हम इसे छोटी सरकार कहते हैं. वहीं सरकार पंचायतों को कमजोर करने का काम कर रही है. उन्होंने (abhay chautala on e tendering) कहा कि 8 से 10% पैसा हर विभाग के मंत्रियों को पैसा जाता था. इसको लेकर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली बहुत शोर मचाता था, जब तक वो मंत्री नहीं बने थे. अनेक बार पंचायत मंत्री ने विधानसभा में विरोध किया और विधानसभा के बाहर भी किया, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म करना था, तो सरपंचों को ज्यादा पावर देनी थी, नाकि अधिकारियों को. उन्होंने कहा कि 2 लाख तक सरपंचों को सीमित कर दिया.
इसका मतलब ये हो गया कि आप चुने हुए लोगों के खिलाफ काम कर रहे हैं. इसलिए सरकार का हर वर्ग में विरोध हो रहा है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी चुने हुए प्रतिनिधि इक्टठा होकर सरकार का विरोध करें. उन्होंने (inld leader abhay chautala) कहा कि अगर पैसों का दुरुपयोग हो रहा है तो एजेंसी के माध्यम से उसकी जांच करें, लेकिन पहले चुने हुए प्रतिनिधियों को पावर तो दो. उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली टोहाना हल्के के गांव दमकोरा में नरेगा का पैसा लगना था, लेकिन पैसे दिए जाने के बाद भी कोई विकास के कार्य नहीं हुए. 13 लाख 4 हजार 141 रुपये का काम था.