हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के आरोप पर बोले अभय चौटाला, 'अखबार को भेजूंगा लीगल नोटिस' - abhay chautala controversial interview

महिला पत्रकार के साथ कथित रूप से बदतमीजी करने के मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. अभय चौटाला का कहना है कि महिला पत्रकार के आरोप से उनको राजनीतिक नुकसान हो रहा है. वो इस मामले में अखबार को लीगल नोटिस भेजेंगे.

INLD leader Abhay Chautala
INLD leader Abhay Chautala

By

Published : Mar 20, 2021, 6:30 PM IST

चंडीगढ़:इनेलो नेता अभय चौटाला पर एक महिला पत्रकार के साथ इंटरव्यू के दौरान बदतमीजी करने का आरोप लगा है. ये आरोप खुद महिला पत्रकार ने लगाया है. महिला पत्रकार ने इसको लेकर एक लेख भी लिखा है. जिसमें वो अभय चौटाला पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं. वहीं अब ये मामला हरियाणा में तूल पकड़ता जा रहा है. खुद अभय चौटाला ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'अखबार को भेजेंगे लीगल नोटिस'

अभय चौटाला का कहना है कि अखबार की एक महिला पत्रकार ने उनसे मिलने का समय लिया था और उनसे बात करने के बाद चली गई थी. अभय चौटाला ने कहा कि उन्हें पता लगा है कि अखबार में उनको लेकर ऐसी बातें लिखी गई है जिससे राजनीतिक तौर पर नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढे़ं-हरियाणा में गुंडाराज! हर रोज हो रही हत्या, पुलिसवालों को गैंगस्टर दे रहे सुपारी, रोहतक, सोनीपत बने अपराधियों के 'मनोहर' अड्डे

अभय चौटाला ने कहा कि अगर इसमें ऐसा कुछ भी होगा तो लीगल नोटिस अखबार को देंगे. अभय चौटाला ने कहा कि लीगल नोटिस देने के बाद अगर उनकी तरफ से माफी नहीं मांगी जाती है तो कोर्ट जाएंगे और नोटिस देंगे. बहरहाल, अभय चौटाला ने महिला पत्रकार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ये भी पढे़ं-कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details