चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी परीक्षा 2023 और बेरोजगारी के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने सरकारी नौकरी देने के लिए गठित किए गए एचएसएससी और एचपीएससी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.
ये भी पढ़ें:CET Exam 2023: रणदीप सुरजेवाला ने CET परीक्षा पर उठाए सवाल, बोले- 6 व 7 अगस्त को हुए एग्जाम में 41 सवाल कॉमन, सीएम-डिप्टी सीएम की भूमिका संदिग्ध
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि, 2022 में ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए सीईटी का पेपर देना अनिवार्य कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि HSSC द्वारा आयोजित CET एग्जाम के लिए सरकारी नौकरी की आस में लाखों बच्चों ने फॉर्म भरे थे. लेकिन, हैरानी की बात यह है कि पिछले सवा साल से लगातार प्रदेश सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ करती आ रही है. कभी पेपर लीक करवा कर, कभी पेपर रद्द करके और कभी पेपर में प्रश्नों को रिपीट करके युवाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं.
बता दें कि, रविवार, 6 अगस्त को सीईटी के ग्रुप 57 का पेपर लिया गया था. उसके बाद सोमवार को लिए गए सीईटी के ग्रुप 56 के पेपर में 41 प्रश्नों रिपीट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, प्रश्नों को रिपीट करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी धांधली करने के चक्कर में प्रश्नों को रिपीट किया गया था. बार-बार पेपर में प्रश्नों को रिपीट किये जाने से बड़ी धांधली की बू आ रही है. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची-खर्ची की पोल लगातार खुलती जा रही है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस भी नूंह में बुलडोजर चलाने के खिलाफ, उदयभान बोले- यह डराने वाली कार्रवाई
जिस तरह से एचपीएससी की कार्यप्रणाली चल रही है, उससे इसकी साख पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. जिस उद्देश्य से एचपीएससी और एचएसएससी दोनों संस्थाएं बनाई गई थीं, उस उद्देश्य को बीजेपी ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है. अब ये संस्थाएं सिर्फ भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गई हैं. सरकारी नौकरी देने के एवज में करोड़ों रुपये एचपीएससी के दफ्तर में पकड़े जाते हैं, लेकिन सरकार में बैठे बड़े लोगों को बचाने के लिए आज तक उसकी जांच पूरी नहीं की गई और ठंडे बस्ते में डाल दी गई. एचपीएससी और एचएसएससी दोनों संस्थाओं को तुरंत प्रभाव से भंग किया जाए, साथ ही पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए. - अभय सिंह चौटाला, इनेलो के प्रधान महासचिव