चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. सभी नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसके साथ ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं, लेकिन इस सब के बीच अभी तक किसी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की. ऐसे में इनेलो पार्टी की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि वो 15 अक्टूबर को उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करा देगी. हालांकि इनेलो ने भी अभी तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.
चंडीगढ़ में मीडिया से रूबरू होते हुए अभय चौटाला ने उम्मीदवार के नामांकन की बात कही. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की ओर से सीएम मनोहर लाल को दी गई चुनौती पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हुड्डा और सीएम को लेकर कहा कि दोनों नेता ऐसे हैं, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बरोदा उपचुनाव लड़ रहे हैं.
15 अक्टूबर को इनेलो का उम्मीदवार करेगा नामांकन- अभय चौटाला सीएम और हुड्डा दोनों को 'अभय' चुनौती
हुड्डा पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा में हिम्मत नहीं कि वो लोगों का सामना कर सकें, क्योंकि उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में बरोदा में कुछ नहीं किया. उसी तरह सरकार के जो कानून बनाए हैं उसकी वजह से ये सीएम और सरकार का कोई नुमाइंदा प्रचार के लिए नहीं जा रहा. उन्होंने हुड्डा और सीएम दोनों को चुनौती देते हुए कहा कि दोनों चुनाव मैदान में उतर लें, सच्चाई सामने आ जाएगी.
15 अक्टूबर को इनेलो का उम्मीदवार करेगा नामांकन- अभय चौटाला ये भी पढ़ें:-फेस्टिव सीजन में भी सुनसान चंडीगढ़ के बाजार, 50 फीसदी तक कम हुआ व्यापार
सिरसा में चल रहे धरने पर अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी की ये हालत है कि उनका कोई विधायक और मंत्री बिना सुरक्षा के गांव में नहीं घुस सकता. क्योंकि अगर कोई गांव में गया तो लोग उसको सबक सिखाएंगे. इसलिए सभी 150 से 200 तक फौज लेकर गांव में जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने काले कृषि कानून बनाए हैं. जिसके चलते लोगों में भारी गुस्सा है. कृषि कानूनों पर अभय चौटाला ने कहा कि सरकार को सत्र बुलाकर इस पर खुली चर्चा करनी चाहिए.