इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिला प्रधान, हलका प्रधान, शहरी प्रधान और प्रकोष्ठों के जिला संयोजक शामिल होंगे.
इनेलो कार्यकारिणी की बैठक आज, बसपा से गठबंधन पर हो सकता है बड़ा फैसला - alliance,
चंडीगढ़: आज जाट भवन में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता में इनेलो कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला भी हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में जींद उपचुनाव में मिली हार पर मंथन हो सकता है.
इनेलो कार्यकारिणी बैठक
पढ़ें- सीएम खट्टर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा- यमुना में गंदा पानी ना छोड़े दिल्ली
मीटिंग में इनेलो-बसपा गठबंधन पर भी चर्चा हो सकती है. जींद उपचुनाव में करारी हार के बाद बुलाई जा रही इस मीटिंग के कई मायने निकाले जा रहे हैं. जींद उपचुनाव में जमानत जब्त होने के बाद बसपा इनेलो से दूरी बनाती नजर आ रही है. ऐसे में इनेलो का आगामी चुनावों के लिए गठबंधन बचा पाना संभव होगा ?
Last Updated : Feb 6, 2019, 11:23 AM IST