हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल से इनेलो जिला अध्यक्ष कंवरपाल ने ज्वाइन की कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा बोले- उखाड़ेंगे गठबंधन की सरकार

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन की ये सरकार हरियाणा के लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही, जन भावनाओं के विपरीत ये सरकार बनी है. बीजेपी और कांग्रेस में सिर्फ 4200 वोटों का अंतर रहा था. इस सरकार का अब तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तक नहीं बन पाया है.

INLD District President Kanwarpal joins Congress from Kaithal
INLD District President Kanwarpal joins Congress from Kaithal

By

Published : Jan 25, 2020, 11:43 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कैथल से इनेलो के जिला अध्यक्ष कंवरपाल अरोड़ा ने शनिवार को कांग्रेस ज्वाइन की. रोहतक से पूर्व कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इनेलो के जिला अध्यक्ष कंवरपाल अरोड़ा को कांग्रेस ज्वाइन करवाई. इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ रहा है.

कांग्रेस में शामिल हुए कैथल से इनेलो जिला अध्यक्ष

दीपेंद्र हुड्डा ने कंवरपाल का कांग्रेस में आने पर स्वागत किया और कहा कि कंवरपाल ने भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी में आस्था दिखाई है. धीरे-धीरे अब कांग्रेस का कुनबा बढ़ रहा है. हम सब मिलकर गठबंधन वाली सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करेंगे.

कैथल से इनेलो जिला अध्यक्ष कंवरपाल ने ज्वाइन की कांग्रेस

कंवरपाल अरोड़ा को दीपेंद्र हुड्डा ने करवाया पार्टी में शामिल

कंवरपाल अरोड़ा को कांग्रेस में शामिल करने के बाद पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा अब यही जनभावना है कि वो बिना मेल की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ें. दीपेंद्र ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ही गठबंधन की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकती है.

बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लडेंगे- दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन की ये सरकार हरियाणा के लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही, जन भावनाओं के विपरीत ये सरकार बनी है. बीजेपी और कांग्रेस में सिर्फ 4200 वोटों का अंतर रहा था. इस सरकार का अब तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तक नहीं बन पाया है.

ये भी पढ़ें- JJP के नोटिस पर बोले रामकुमार गौतम, 'किसी को तकलीफ हुई है तभी स्पष्टीकरण मांगा गया है'

कांग्रेस में शामिल होने के बाद कंवरपाल अरोड़ा ने कहा कि वो कांग्रेस के साथ मिलकर इमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज गठबंधन की सरकार से हर वर्ग परेशान है. सरकार अपने ही मंत्रालयों को लेकर मंथन में लगी है उन्हें प्रदेश की कोई चिंता नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details