हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

INLD ने किसानों के समर्थन में किया निकाय चुनावों का बहिष्कार - abhay chautala municipal corporation election

हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव का इनेलो ने बहिष्कार कर दिया है. अभय चौटाला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अन्नदाता पर अत्याचार कर रही है. भीषण ठंड में 16 किसानों की मौत हो चुकी है. इसलिए इनेलो ने निकाय चुनावों का बहिष्कार किया है.

अभय चौटाला निकाय चुनाव बहिष्कार
अभय चौटाला निकाय चुनाव बहिष्कार

By

Published : Dec 14, 2020, 6:48 PM IST

चंडीगढ़:किसान आंदोलन के समर्थन में इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अन्नदाता पर अत्याचार कर रही है. भीषण ठंड में 16 किसानों की मौत हो चुकी है. इसलिए इनेलो ने निकाय चुनावों का बहिष्कार किया है.

'बीजेपी किसानों का अपमान कर रही है'

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार ने पहले किसानों को मंडियों में नमी के नाम पर लूटा फिर अन्नदाता की फसल को एमएसपी से कम दाम पर खरीद कर लूटा. आज पूरे देश का किसान एकजुट होकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री उन्हें आतंकवादी और देशद्रोही कह कर उनका अपमान कर रहे हैं.

इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार लगातार किसान और मजदूर विरोधी निर्णय ले रही है. इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब सरकार ने आदेश जारी कर सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत अचल सम्पति को बेचने या उपहार के रूप में देने पर स्टांप ड्यूटी पर दो प्रतिशत टैक्स बढ़ाकर लगा दिया है.

'सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही'

इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार ऐसे समय में चुनाव करवाने जा रही है जब देश के अन्नदाता को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए 18 दिन हो गए हैं. भीषण ठंड में अब तक 16 किसान शहीद हो गए हैं, लेकिन सरकार इतनी घमंडी और हठी हो गई है कि उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के एक पदाधिकारी द्वारा दिया गया बयान कि नगर निगम क्षेत्र में जो मतदाता आते हैं वो किसान नहीं हैं. ये उनकी किसानों के प्रति नकारात्मक सोच का परिचायक है.

ये भी पढे़ं-कहां जाएंगे बेसहारा? करनाल के रैन बसेरे के बाहर लटका है ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details