चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल ने शनिवार को संगठन का विस्तार किया है. कैथल, झज्जर और हिसार जिलों के संगठन विस्तार के बाद प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं जिला फतेहाबाद के प्रभारियों गगनजोत संधू और जसबीर जस्सा ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और चौधरी अभय सिंह चौटाला से सलाह मश्विरा कर फतेहाबाद के जिला/हलका/जोन अध्यक्षों, कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं.
इनेलो द्वारा बलविन्द्र सिंह कैरों को फतेहाबाद का जिला अध्यक्ष, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुभाष गुज्जर, पार्षद राजपाल सैणी, इन्द्र नम्बरदार, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह, बलजीत यादव, इन्द्राज महता और बीरमती को जिला उपाध्यक्ष, महाराज कन्हड़ी को जिला प्रधान महासचिव, हकीकत राय गर्ग, जय सिंह गोरछीया, रणजीत सिंह जाखड़, प्रहलाद सिंह गिल, पूर्व चेयरमैन प्रमजीत सिंह, राजेन्द्र खटाणा और सुन्दरी देवी को जिला महासचिव बनाया है.