गोहाना: बरोदा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के नवचयनित विधायक इंदुराज नरवाल 17 नवंबर को विधायक पद की शपथ लेंगे. चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इसके बाद 6 दिसंबर को कांग्रेस की तरफ से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद होंगे. ये जानकारी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दी.
17 नवंबर को विधायक पद की शपथ लेंगे इंदुराज नरवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में लोगों ने प्रदेश सरकार को नकराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों को बर्बादी को और ले गई. ये अहंकार से भरी सरकार है. जिसको बरोदा उपचुनाव में जनता ने झटका दिया है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम सरकार के खिलाफ हरियाणा के लोगों और प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए लड़ाई लड़ेंगे. दीपेंद्र ने कहा कि ये एक बदलाव की शुरुआत है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने दिवाली से पहले किया था पेमेंट का वादा, ये किसान अभी भी हैं इंतजार में
बता दें कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से मात दी है. कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल को 60 हजार 367 वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 49 हजार 850 वोट मिले. इस तरह कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हजार 517 वोटों के अंतर से हराया.