चंडीगढ़/नई दिल्ली: चीन से लाए गए 324 भारतीयों को हरियाणा के मानेसर ले जाया गया है. करोना वायरस को लेकर अगले 14 दिन तक मानेसर में बनाए गए विशेष आर्मी कैंप में अनुभवी डॉक्टर्स के देखरेख में सभी छात्रों पर नजर रखी जाएगी. करोना वायरस को लेकर 14 दिन तक ट्रेनिंग और डॉक्टर की देखरेख में चीन से आए सभी भारतीय रहेंगे. अगर किसी छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो उनको दिल्ली कैंट के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वहां से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को दिल्ली से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर वुहान हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था. इस डबल डेकर विमान को 423 सीटों के साथ कॉन्फिगर किया गया था.
मानसेर में सेना ने बनाया आइसोलेशन सेंटर
भारतीय सेना ने हरियाणा के मानेसर में चीन के वुहान शहर आ रहे भारतीय छात्रों के लिए एक अस्पताल सेट अप किया है. यहां डॉक्टरों और कर्मचारियों के सदस्यों की एक टीम की निगरानी में सभी छात्रों को कुछ हफ्तों तक रखा जाएगा.