चंडीगढ़: भारत मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है. अगले 2 घंटों में महम, गोहाना, जींद, पानीपत, सोनीपत, आदमपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
वहीं उत्तर प्रदेश के शामली, बड़ौत, गंजडुंडवारा और बदायूं में भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान के चूरू और सादुलपुर में भी बारिश की संभावना है. गौरतलब है कि प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.