चंडीगढ़: भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधी एंट्री मिल गई है. दरअसल कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंड स्लैम से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके चलते सुमित नागल को टूर्नामेंट में एंट्री मिली है.
सुमित नागल को मिला यूएस ओपन का टिकट
टूर्नामेंट की वेबसाइट के अनुसार दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी नागल प्रवेश पाने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं. नागल इसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन चूक गए हैं क्योंकि वो रैंकिंग में 132वें स्थान पर हैं. बता दें कि, रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं. पूर्व चैम्पियन स्टान वावरिंका, निक किर्गियोस, फेबियो फोगनिनी और गाएल मोंफिल्स ने भी नाम वापस ले लिया है.
फेडरर को दी थी चुनौती