हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को US Open में मिली सीधी एंट्री - सुमित नागल लाटेस्ट न्यूज

युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में सीधी एंट्री मिल गई है. इस बार फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें सीधी एंट्री मिली है. सुमित मूल रूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं.

Indian youth tennis player Sumit Nagal gets US Open entry
Indian youth tennis player Sumit Nagal gets US Open entry

By

Published : Aug 6, 2020, 8:32 PM IST

चंडीगढ़: भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को अमेरिकी ओपन सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में सीधी एंट्री मिल गई है. दरअसल कई शीर्ष खिलाड़ियों ने 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस ग्रैंड स्लैम से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके चलते सुमित नागल को टूर्नामेंट में एंट्री मिली है.

सुमित नागल को मिला यूएस ओपन का टिकट

टूर्नामेंट की वेबसाइट के अनुसार दुनिया के 127वें नंबर के खिलाड़ी नागल प्रवेश पाने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं. नागल इसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन चूक गए हैं क्योंकि वो रैंकिंग में 132वें स्थान पर हैं. बता दें कि, रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं. पूर्व चैम्पियन स्टान वावरिंका, निक किर्गियोस, फेबियो फोगनिनी और गाएल मोंफिल्स ने भी नाम वापस ले लिया है.

फेडरर को दी थी चुनौती

गौरतलब है कि पिछले साल नागल यूएस ओपन में अपने सभी क्वॉलिफाइंग मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे, जहां उनका सामना पहले ही राउंड में 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से हो गया था. नागल ने फेडरर से पहला सेट 6-4 से जीतकर सबको चौंका दिया था, लेकिन फिर वो अगले तीन सेट 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए थे.

हरियाणा के झज्जर जिले से हैं नागल

बता दें कि, 22 साल के नागल मूलरूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. वर्तमान में इनका परिवार दिल्ली में रहता है. सुमित नागल पर महेश भूपति की नजर पड़ी और उन्होंने नागल को अपनी एकेडमी में टेनिस के गुर सीखने का मौका दिया.

ये भी पढ़ें- कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं मैं: रोहित शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details