चंडीगढ़: भारतीय रेलवे राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर कई बड़े शहरों के लिए हाई स्पीड एलिवेटेड ट्रैक बनाने की योजना तैयार कर रहा है. हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि ये ट्रेक चंडीगढ़ से होते हुए दिल्ली-जयपुर, मुंबई-पुणे, बैंगलोर-चेन्नई और दिल्ली-अमृतसर जैसे शहरों के लिए चलेगी. इसके लिए प्रत्यक्ष बजट सहायता के माध्यम से प्रति किलोमीटर 150-160 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.
रेलवे ने विभिन्न जोन के प्रमुखों को ऐसे ट्रैक बिछाने के लिए अध्ययन करने का निर्देश दिया है, जिनका उपयोग इंटर-सिटी फास्ट ट्रेन सेवाओं के लिए किया जा सकता है. पहचाने गए ज्यादातर मार्ग रूट 200-300 किमी की सीमा में हैं. इन शहरों के लिए प्रीमियम ट्रेन सेवाओं की बड़ी मांग है. इस साल फरवरी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तेज यात्री ट्रेनों को चलाने के विकल्प के रूप में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के निर्माण को हरी झंडी दिखाई थी. जापान, कोरिया और यूरोप के कई देशों में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के जरिए हाई स्पीड ट्रेनें पहले से चल रही हैं.