चंडीगढ़ःविधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में किसानों का मुद्दा जोरों से उठाया गया. इस दौरान विपक्ष ने किसानों की मुख्य समस्या पराली जलाने को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. जिसका मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी जवाब दिया. सीएम ने बताया कि पानीपत में भारतीय तेल निगम एक ऊर्जा प्लांट लगाएगा.
ऊर्जा प्लांट का निर्माण
पराली के संबंध में सीएम ने कहा कि पिछले साल पराली प्रबंधन के लिए किसानों को लगभग 10 हजार मशीने 80 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस साल भी 15 हजार मशीनें किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं. सीएम ने कहा कि सरकार के इस कदम से प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है. सीएम ने जानकारी दी कि अगले साल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा. पूरे पानीपत जिले और थोड़ा हिस्सा करनाल, जींद और सोनीपत जिले का वो वेस्ट इकट्ठा करेंगे. उन्होंने कहा कि अंबाला और यमुनानगर में पराली खरीदने की प्रकिया शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः जानिए विधानसभा की कार्यवाही में आज मुख्यमंत्री ने क्या-क्या घोषणाएं की ?