चंडीगढ़: भारत में 7 दिसंबर को हर साल आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे (armed forces flag day 2022) मनाया जाता है. ये खास दिन थल सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के कल्याण के लिए मनाया जाता है. इस दिन देश की सेना को सम्मानित किया जाता है. भारतीय सशस्त्र सेवा झंडा दिवस मनाने की शुरुआत आजादी के बाद से हुई. साल 1949 में पहली बार ये दिवस मनाया गया था.
भारत के लिए कई युद्ध लड़ चुके चंडीगढ़ के रिटायर्ड ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह काहलों ने इस दिन के पीछे की कहानी ईटीवी भारत के साथ साझा की. उन्होंने बताया कि इसका इतिहास बहुत ही रोमांचक है. प्रिंसेस सोफिया, जो महाराजा रणजीत सिंह की पोती थी. उन्होंने वर्ल्ड वॉर वन के दौरान वालंटियर के तौर पर सैनिकों की मदद की थी. वर्ल्ड वॉर के दौरान नौ लाख के करीब भारतीय सेना के सिपाही शामिल हुए थे.
जब युद्ध खत्म हुआ तो 11 नवंबर को उनकी ओर से एक कैंपेन शुरू किया गया. जहां से सिपाहियों को मदद पहुंचाई जा सके. ऐसे में फंड कलेक्शन कैंपेन शुरू किया गया. इस कैंपेन के जरिए आम लोगों को सेना के निशान के झंडे दिए जाते, ताकि वो इसके बदले डोनेशन दे सकें. ताकि शहीद हुए या युद्ध करने वाले सिपाहियों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके. ब्रिटिश एक्सरसाइज वेलफेयर सोसाइटी को ये अधिकार था कि वे फंड को बांट सकती थी.