चंडीगढ़ः जिस तरह से बीजेपी का ग्रुप है, जेजेपी का ग्रुप है.उसी तरह प्रदेश के निर्दलीय विधायकों ने भी अपना ग्रुप बना लिया है, यह बात महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कही है. उनका कहना है कि जिस तरह दूसरी पार्टियों का भाईचारा है, उसी तरह निर्दलीय विधायकों ने भी भाईचारे के तहत एक ग्रुप बना लिया है.
रणजीत चौटाला की अगुवाई में बना ग्रुप
बता दें कि हाल ही में बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला के साथ लगभग सभी निर्दलीय विधायकों एक गुपचुप बैठक की थी. बैठक को लेकर सवाल किए जाने के बाद कुंडू ने कहा कि इस मे कोई बड़ी बात नहीं है. हम सभी ने भाईचारे के नाते एक ग्रुप बनाया है, जैसे बीजेपी और जेजेपी विधायकों का ग्रुप है, सब का अपना-अपना भाईचारा है. बलराज कुंडू ने कहा कि बैठक में उन पर एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है, वो अकेले ही काफी हैं.
रणजीत चौटाला की अगुवाई में निर्दलीय विधायकों ने बनाया भाईचारा ग्रुप, देखें वीडियो. बलराज कुंडू का मनीष ग्रोवर पर वार
इस मौके पर बलराज कुंडू ने कहा कि उन्होंने शुगर मिलों से शीरा घोटाले की मांग की है,मुख्यमंत्री से भी इस विषय मे बात चीत हो गई है, जांच में कुछ समय लगता है. इस समय फाइल होम सेक्रेटरी दफ्तर में है. वहीं कुंडू ने मनीष ग्रोवर द्वारा सम्पति को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो कौन होता है यह सब पूछने वाला, हम सब भाइयों ने 24 - 24 घंटे मेहनत कर के यह सब बनाया है. उसकी तरह नहीं और न ही मैं कभी किसी लाभ के पद पर रहा हूं.
निर्दलीय विधायकों ने अपना ग्रुप बना लिया है, जिसको नाम भाईचारे का दिया गया है. अकेले बलराज कुंडु ने सरकार के एक पूर्व मंत्री को आरोपों से घेरा हुआ है, कहीं अब यह भाईचारा ग्रुप पूरी सरकार को ही घेरने की तैयारी ना कर रहा हो.
ये भी पढ़ेंः- गोहाना में शादी समारोह में फायरिंग, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर