चंडीगढ़: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. सोमबीर सांगवान ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार में मतभेद सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को गठबंधन तोड़ देना चाहिए, क्योंकि सभी निर्दलीय विधायक सरकार के साथ हैं. अब बिना गठबंधन से बीजेपी को फायदा होगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी जेजेपी गठबंधन को लेकर दोनों की पार्टियों की तरफ से तल्ख बयानबाजी देखने को मिली है.
हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब भी भी कह चुके हैं कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है. अब बिप्लब देब निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक कर मेलजोल बढ़ा रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने दिल्ली में हरियाणा के चार निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में हरियाणा के निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर, राकेश दौलताबाद, रणधीर सिंह और सोमबीर सांगवान मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा हुई.