हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के साथ लंच पर किन मुद्दों पर हुई चर्चा? निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने ईटीवी से की बातचीत - manohar lal Independent MLA meeting

राकेश दौलताबाद ने बताया कि ये एक रुटीन लंच था. लंच के दौरान सभी निर्दलीय विधायकों ने अपने इलाके की बात को सीएम के सामने रखा. साथ ही कई विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की गई.

manohar lal Independent MLA meeting
manohar lal Independent MLA meeting

By

Published : Jan 11, 2021, 6:32 PM IST

चंडीगढ़:सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रणजीत चौटाला समेत 4 निर्दलीय विधायकों के साथ लंच किया. लंच का आयोजन बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर किया. इस लंच में बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलतबाद भी थे. राकेश दौलताबाद से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.

लंच के दौरान क्या चर्चा हुई?

राकेश दौलताबाद ने बताया कि ये एक रुटीन लंच था. लंच के दौरान सभी निर्दलीय विधायकों ने अपने इलाके की बात को सीएम के सामने रखा. सीएम को बताया गया कि उनके इलाके में जो विकाय कार्य हो रहे हैं उनको तेजी से होना चाहिए. साथ ही कई विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री के साथ लंच के दौरान किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

करनाल के विरोध को कैसे देखते हैं?

विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा कि हल तभी निकलता है जब अपनी-अपनी बात को रखा जाए. अगर किसान वहां पर आ रहे थे तो उन्हें मुख्यमंत्री की बात सुननी चाहिए थी और अपनी बात वहां रखनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वहां बातचीत का माहौल ही नहीं बना. अगर बातचीत नहीं होगी तो किसी भी चीज का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.

'जल्द समाधान निकलना चाहिए'

किसान आंदोलन पर राकेश दौलताबाद ने कहा कि किसान हमारे देश का नागरिक है. उसके साथ सभी को हमदर्दी है. हालांकि बातचीत का दौर जारी है. मगर बातचीत का ये दौर काफी लंबा चल गया है. ठंड का मौसम है और हम चाहते हैं कि जल्दी से बातचीत के माध्यम से हल निकलना चाहिए.

ये भी पढे़ं-CM के साथ 4 निर्दलीय विधायकों की बैठक, रंजीत चौटाला बोले- सिर्फ रुटीन लंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details