चंडीगढ़:कृषि कानूनों को लेकर लगातार बवाल देखने को मिल रहा है. वहीं करनाल में मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित महापंचायत के दौरान हुए बवाल के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर लंच रखा गया. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे और तीन अन्य निर्दलीय विधायक भी इस दौरान मौजूद थे.
बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. रंजीत चौटाला ने इसे रूटीन लंच बताया. रंजीत चौटाला ने कहा कि आज कमेटियों की बैठक हुई. जिसके बाद उन्होंने सीएम और विधायकों को लंच पर बुलाया था. इससे पहले रणधीर गोलन के घर लंच हुआ था. हालांकि रंजीत चौटाला से जब सभी विधायकों को ना बुलाने का सवाल पूछा गया तो रंजीत चौटाला ने कहा कि चार पांच निर्दलीय विधायक हैं जिनके साथ दुआ सलाम अच्छा है. रणजीत चौटाला ने कहा ग्रुप तो बन ही जाता है.
करनाल की घटना को कैसे देखते हैं?
रणजीत चौटाला ने कहा कि सभी को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए. रणजीत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश का मुखिया होता है जिसे इसी प्रदेश की जनता ने चुना है. रणजीत चौटाला ने कहा जब अमेरिका का राष्ट्रपति भी मर्यादाओं से बाहर गया तो उसकी पूरी दुनिया ने निंदा की.
रणजीत चौटाला ने कहा कि किसानों को अपनी बात कहने का अधिकार है. मगर मुख्यमंत्री को भी अपनी बात कहने का अधिकार है. रणजीत चौटाला ने कहा अगर अच्छा नहीं लगता तो नहीं जाना चाहिए था. जब कोई सभा बुलाई जाती है तो अपने समर्थकों को बुलाया जाता है, उन्हें नहीं जाना चाहिए था. चौटाला ने कहा कि कई बार विपक्षी भी सभा को सुनने के लिए आते हैं मगर इस तरह का तांडव कभी नहीं होता.