चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस 2023 पर हरियाणा राजभवन में भव्य 'एट होम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, लेडी गवर्नर बंडारू वसंथा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के लोकायुक्त न्यायमूर्ति हरिपाल वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: रोहतक में राज्यपाल और फतेहाबाद में CM मनोहर लाल ने किया ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली
एट होम का कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक सहित विधायक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें. इसके अलावा चंडीगढ़ में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में भव्य समागम का आयोजन किया गया. चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने स्वतंत्रता दिवस पर चंडीगढ़ में तिरंगा फहराया. इसके अलावा हरियाणा में आज शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं.
प्रशासक ने अपने भाषण के दौरान ऐलान किया कि 16 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी. इसमें सरकारी और निजी स्कूल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ 100 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में प्रगति कर रहा है. उन्होंने चंडीगढ़ को एक हरा-भरा, स्वच्छ और शांतिपूर्ण शहर बनाने पर जोर दिया. बढ़ी हुई पुरस्कार राशि और एथलीट छात्रवृत्ति के प्रावधानों के साथ खेल पहल में सुधार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नूंह में किया ध्वजारोहण, नलदेश्वर शिव मंदिर में किया जलाभिषेक
सभी सरकारी सेवाओं का डिजिटलीकरण चल रहा है. उन्होंने अपने भाषण का समापन जयशंकर प्रसाद की कविता की पंक्तियों से किया. भाषण से पहले चंडीगढ़ पुलिस की विभिन्न टीमों ने प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को सलामी दी. इस दौरान पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने महिला बटालियन को कमांड करने वाली मनप्रीत एवं पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया.