चंडीगढ़: हरियाणा में अगले दो दिन मौसम सुहावना रहेगा. अगले दो दिन दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा बारिश बढ़ेगी. इसकी जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी. मौसम विभाग की और से मिली जानकारी के बाद से धान की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी का कहना है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में बारिश बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के सोनीपत, जींद, पानीपत, करनाल और रोहतक में अगले कुछ समय में तेज बारिश भी हो सकती है. सोमवार को मौसम विभाग ने बताया कि इन 4 राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होगी.
ये भी पढ़ें:-SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम
इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के अन्य हिस्सों में भी कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. बारिश को देखते हुए उत्तराखंड में दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य सरकार ने सभी अधिकारी और एडीआरएफ को अलर्ट रहने के लिए कहा है.