चंडीगढ़: चंडीगढ़ में किसान कल्याण प्राधिकरण की बैठक हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में यह बैठक हरियाणा निवास में हुई. बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल भी मौजूद रहे. बैठक में प्राधिकरण के चैयरमैन सुभाष बराला भी मौजूद थे.
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष बराला ने बताया कि पिछली बैठक में स्टडी ग्रुप बनाए थे, उनके ऊपर ही आज की बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि चाहे वो जलभराव की समस्या के बारे में हो, पशुपालन की बात हो, फसलों के विविधीकरण की बात हो, चाहे ऑर्गेनिक फार्मिंग की बात हो या नैचुरल फार्मिंग की बात हो. इन तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गयी.
विभागों को दिया गया टारगेट: किसान कल्याण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष बारला ने जानकारी दी कि अलग-अलग विभागों को मुख्यमंत्री की ओर से टारगेट दिया गया है. चाहे वे योजनाएं कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट की हो, या पशुपालन विभाग की हो, या फॉरेस्ट विभाग की हो, ऐसे कई विभागों को टारगेट दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की जो अलग अलग विषयों पर समस्याएं हैं, उनका अध्ययन करके तय समय के अंदर समाधान किया जाए.