चंडीगढ़:चंडीगढ़ और मोहाली में रामनवमी के मौके पर बुधवार को एक दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया. इसके चलते मार्केट की दुकानें बंद रहीं, लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक आम दिनों की तरह देखने को मिला. वहीं लोग बिना कारण के सड़कों पर न घूमे इसके लिए चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे, ताकि नियमों का बेहतर तरीके से पालन हो सके.
इस लॉक डाउन का असर चंडीगढ़ और मोहाली दोनों शहरों में देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला, जहां पर सन्नाटा पसरा नजर आया. हालांकि ट्रेनें अपने तय समय पर चल रही थी, लेकिन इसके बाद भी चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आवाजाही नजर आई.