चंडीगढ़/देहरादूनः इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इस दौरान 377 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए. जिनमें भारतीय सैन्य अकादमी में 306 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना में शामिल हो गए, जबकि 71 युवा सैन्य अधिकारी दस मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनें.
दूसरे नंबर पर हरियाणा
पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना अंग बनने वाले युवा अधिकारियों में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा सैन्य अधिकारी हरियाणा से हैं. जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से 56 जैंटलमैन कैडेट सेना का अभिन्न अंग बने, तो वहीं हिन्दुस्तान का टेक्सस कहे जाने वाले प्रदेश हरियाणा से 39 युवा अधिकारी भारतीय सेना का अंग बने हैं.
राजनाथ सिंह ने ली परेड की सलामी
आईएमए परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निरीक्षण अधिकारी बनकर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली. परेड के दौरान कैडेट्स पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. जिसके बाद उन्होंने अंतिम पग को पार कर भारतीय सेना में कमीशन हासिल की. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. बीते 29 नवंबर से ही आईएमए में कार्यक्रम शुरू हो चुके थे.