हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर कोरोना वैक्सीन लगाने के 5 दिन से ज्यादा रहता है बुखार, तो डॉक्टर से समझे कैसे करें देखभाल

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को आ रही विभिन्न परेशानियों पर ईटीवी भारत की टीम ने डॉक्टर से मुलाकात कर इसके बारे में जानकारी ली. जिसमें डॉक्टर ने बताया कि अगर वैक्सीन लगवाने के बाद 5 दिनों तक बुखार आए. तो लोगों को अपना कोरोना टेस्ट जरूर करना चाहिए.

corona Symptoms after vaccine
वैक्सीन के बाद कोरोना लक्षण

By

Published : Apr 23, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 8:52 AM IST

चंडीगढ़:कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. वैक्सीन को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं. इस बारे में हमने डॉक्टर हरदीप खरबंदा से बात की. जिसमें उन्होंने वैक्सीन को लेकर फैली गलत जानकारियों के बारे बताया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वैक्सीन लेने के बाद लोग क्या सावधानियां रखें?

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ पीजीआई और पंजाब यूनिवर्सिटी की रिसर्च में खुलासा, इन फूलों से भी फैल सकता है कोरोना

डॉ. हरदीप खरबंदा ने कहा की शुरुआत में लोग वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले बुखार को लेकर भी डर में थे, लेकिन अभी लोगों को ये समझ में आ गया है कि व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ दिनों तक हल्का बुखार रहता है.

अगर वैक्सीन लगवाने के बाद दिखे कोरोना के लक्षण, तो डॉक्टर से समझे क्या उठाएं अगला कदम

वैक्सीन लगवाने के पांच दिनों तक आए बुखार, तो हो सकता है कोरोना

उन्होंने बताया कि कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं. जब लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद बुखार हुआ और वह बुखार 5 दिनों से ज्यादा समय तक रहा, लेकिन लोगों को लगा कि ये वैक्सीन के बाद होने वाला बुखार है. जबकि वे लोग करोना की चपेट में थे. ज्यादातर लोग वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले बुखार को अब गंभीरता से नहीं लेते और ना ही अपना करोना टेस्ट करवाते हैं.

ये भी पढ़ें:सुबह चुराई वैक्सीन, शाम को लौटा गया, पेपर पर लिखा- सॉरी मुझे पता नहीं था कोरोना की दवाई है

वैक्सीन लेने के बाद 5 दिन तक आए बुखार, तो समझो हो गया है कोरोना

उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है और उसके बाद उसे बुखार हुआ. अगर वो बुखार 5 दिनों से ज्यादा चलता है. तो वो व्यक्ति खुद को तुरंत आइसोलेट करें और जल्दी से जल्दी कोरोना का टेस्ट करवाएं. इस बीच वो किसी के भी संपर्क में ना आए. हो सकता है वो बुखार कोरोना की वजह से लंबा चला हो.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं. जिन्हें पहली वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना हो गया. तब उनको ये समझ नहीं आता कि अब वो दूसरी वैक्सीन कब लगवाएं. इसके बारे में बात करते हुए डॉक्टर खरबंदा ने कहा अगर किसी व्यक्ति को पहले वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना हो जाता है. तो वह अपनी रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार करें.

ये भी पढ़ें:बड़ी लापरवाही: हरियाणा के गृहमंत्री के जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म, बिना डोज लिए वापस लौट रहे लोग

कोरोना निगेटिव होने के 20 दिन बाद ले सकते हैं वैक्सीन का दूसरा डोज

जब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाए. उसके 20 दिन के बाद वो व्यक्ति दूसरी वैक्सीन लगवा सकता है. क्योंकि करोना होने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को सामान्य होने में कम से कम 20 दिन लग जाते हैं. इसलिए दूसरी डोज कम से कम 20 दिन के बाद ही लगवानी चाहिए.

Last Updated : Apr 23, 2021, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details