हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के नए मुख्य सचिव बने IAS विजय वर्धन, अफसरशाही में भी हुआ फेरबदल - हरियाणा नए मुख्य सचिव आईएएस विजय वर्धन

आईएएस विजय वर्धन को हरियाणा का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सरकार ने अफसरशाही में भी फेरबदल किया है. सरकार ने राजीव अरोड़ा को गृह सचिव और संजीव कौशल को वित्तायुक्त नियुक्त किया है. मनोहर सरकार ने कुल पांच आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं.

IAS vijay vardhan becomes the new chief secretary of haryana
चंडीगढ़: हरियाणा के नए मुख्य सचिव बने आईएएस विजय वर्धन, अफरशाही में भी हुआ फेरबदल

By

Published : Oct 1, 2020, 7:34 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 1985 बैच के आईएएस विजय वर्धन को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. उन्हें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग, गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय-प्रशासन विभागों के कार्यभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने वर्धन को सामान्य प्रशासन, कार्मिक, प्रशिक्षण, संसदीय मामले, विजिलेंस, प्रशासनिक सुधार विभाग दिए गए हैं. उन्हें योजना समन्वय का सचिव इंचार्ज नियुक्त किया गया है.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा 30 सितंबर को सेवानिवृत हो गई हैं. इसके अलावा सरकार ने अफसरशाही में भी फेरबदल किया है. मनोहर सरकार ने तुरंत प्रभाव से पांच आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश भी जारी किए हैं.

हरियाणा के नए मुख्य सचिव बने IAS विजय वर्धन, अफसरशाही में भी हुआ फेरबदल

इन अधिकारियों सौंपी गई नई जिम्मेदारी

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त, सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) और वास्तु-कला विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है.

हरियाणा के नए मुख्य सचिव बने IAS विजय वर्धन, अफसरशाही में भी हुआ फेरबदल

देवेंद्र सिंह को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है.

राजीव अरोड़ा बने गृह सचिव

कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी राजीव अरोड़ा को मुख्य आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) और वास्तु-कला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है. इसके अलावा गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय-प्रशासन विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.

ये भी पढ़िए: राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज

नगर निगम, यमुनानगर के आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, यमुनानगर धर्मवीर सिंह को चरखी दादरी का उपायुक्त बनाया गया है. गौरतलब है कि केशनी आनन्द अरोड़ा के सेवा सेवानिवृत के बाद अहम बदलाव किए गए है. जल्द ही हरियाणा सरकार केशनी आनंद अरोड़ा को नई जिम्मेवारी दे सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details