चंडीगढ़: उत्तराखंड में अपने खुशमिजाज व्यवहार और कार्य कुशलता के लिए पहचाने जाने वाले रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल का तबादला कर दिया गया है. मंगेश को टिहरी जिले में तैनाती दी गई है. मंगेश के काम करने के अंदाज और उनका जनता से जुड़ाव उन्हें और अधिकारियों से अलग बनाता है. ऐसे में अब उनके स्थान पर हरियाणा की रहने वाली IAS वंदना को जिले की कमान सौंपी गई है.
रुद्रप्रयाग में ताजा हालात को देखते हुए साफ तौर पर लगता है कि वंदना के सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी. उनके सामने जहां मंगेश घिल्डियाल के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी, तो वहीं जिले की भौगोलिक परिस्थितियों से निपटना भी वंदना के लिए आसान नहीं होगा.
आईएएस वंदना की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के ही सरकारी स्कूल में हुई. उन्होंने बारहवीं तक गुरुकुल में पढ़ाई की. लॉ करने के साथ ही वंदना ने आईएएस की तैयारी भी की. वंदना कम उम्र से ही कॉम्प्टीटिव मैग्जीन में टॉपर्स के इंटरव्यू पढ़तीं थीं. वंदना ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2012 में आठवां स्थान हासिल किया था.