चंडीगढ़:हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है. सरकार की ओर से 9 IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है. हरियाणा सरकार ने ACS टीवीएसएन प्रसाद औऱ ACS सुधीर राजपाल के विभाग बदल दिए हैं. पहले सरकार की ओर से 1988 बैच के IAS टीपीएसएन प्रसाद को हरियाणा सरकार का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बना गया था. इसके अलावा, फाइनेंस कमिश्नर रेवन्यू (FCR) की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन आपको बता दें कि TVSN को होम और राजपाल को कोऑपरेशन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है.
लिस्ट के मुताबिक, 1990 बैच के IAS अधिकारी सुधीर राजपाल को एसीएस गृह और जेल लगाया गया है. 1990 बैच की आईएएस सुमिता मिश्रा को एसीएस मेडिकल एजुकेशन का पदभार दिया गया है. जबकि आईएएस राजशेखर वुंद्र को एसीएस हाउसिंग फॉर ऑल लगाया गया है. बता दें कि आईएएस अधिकारी वी उमाशंकर को प्रिंसिपल सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन लगाया गया है.