चंडीगढ़: 1986 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कौशल (IAS Sanjeev Kaushal) ने आज 35वें मुख्य सचिव के तौर पर अपना पदभार ग्रहण (New Haryana Chief Secretary) कर लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत गौरव की बात है कि वे हरियाणा के मुख्य सचिव के पद पर आसीन हुए हैं. आमजन की समस्याओं का त्वरित निपटान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. बता दें कि संजीव कौशल ने जिला के उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और वित्तायुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ी है.
हरियाणा के मुख्यसचिव बने संजीव कौशल ने भारत सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, चीन तथा बहरीन देश में जाने वाले औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी किया है. उन्होंने साल 1999 से 2001 तक प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के निदेशक के तौर पर अपने जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन किया. वे साल 2001-03 तक हरियाणा के शहरी विकास विभाग के निदेशक, हरियाणा शहरी बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड और हरियाणा स्लम क्लीयरेंस बोर्ड के मुख्य प्रशासक रहे.