हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कैडर के IAS राजेश खुल्लर विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

IAS राजेश खुल्लर को विश्व बैंक मुख्यालय का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. आईएएस खुल्लर सीएम मनोहर लाल के प्रधान सचिव और हरियाणा 1988 कैडर के अधिकारी हैं.

ias rajesh khullar appointed as executive director of world bank headquarter
IAS राजेश खुल्लर विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

By

Published : Sep 14, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव और सीनियर आईएएस राजेश खुल्लर को विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजेश खुल्लर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

बता दें कि, राजेश खुल्लर हरियाणा 1988 कैडर के अधिकारी हैं. खुल्लर को तीन साल के लिए विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है. खुल्लर हरियाणा आने से पहले केंद्र सरकार में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे.

IAS राजेश खुल्लर विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

ये भी पढ़िए:प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, गुरुग्राम का सहारा मॉल हुआ सील

गौरतलब है कि खुल्लर 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. अभी वो अपने कैडर राज्य हरियाणा में तैनात हैं. वो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमुख सचिव हैं. आदेश में कहा गया है कि खुल्लर इस पद पर तीन साल या अपनी सेवानिवृत्त 31 अगस्त, 2023 तक रहेंगे. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य आदेश में कहा गया है कि समीर कुमार खरे को एशियाई विकास बैंक (एडीबी), मनीला में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. खरे 1989 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. अभी वो आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं. एडीबी में उनकी नियुक्त तीन साल के लिए की गई है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details