चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस की योग्यता रखने वाले 5 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों की सेवाएं कोविड संबंधित मामलों में लेने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग इन 8 अधिकारियों की सेवाएं फरीदाबाद, पानीपत और हिसार में बनने वाले अस्पतालों में लेगा. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी ऐसे आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सेवाएं स्वास्थ्य विभाग में लेने का बयान दिया था जो डॉक्टर भी हैं. जिसके बाद सरकार ने अब एमबीबीएस करने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारीयों की सेवाएं लेने का फैसला लिया है.
किन अधिकारियों की लगी ड्यूटी?
जिन अधिकारियों की सेवा कोविड संबंधित मामलों में लेना का फैसला लिया गया है उनमें आईएएस डॉ. चंद्रशेखर खरे, जो कि मौजूदा समय में डायरेक्टर फूड सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर्स हरियाणा में हैं. इसके अलावा आईएएस डॉ. आरएस ढिल्लों डायरेक्टर, हरियाणा गवर्नेंस रिफॉर्म्स अथॉरिटी एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, आईएएस डॉ. संगीता डिस्ट्रिक्ट मुंसिपल कमिश्नर सिरसा. इसके अलावा आईएएस डॉ. मनोज कुमार एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जींद, आईएएस डॉक्टर वैशाली शर्मा सब डिविजनल ऑफिसर नारायणगढ़ शामिल हैं.