हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगा आईएएफ हेरिटेज सेंटर, वर्चुअल एक्सपीरियंस के लिए देने होंगे 500 रुपये - IAF Heritage Center in Sector 18 Chandigarh

चंडीगढ़ में भी अब लोग भारतीय वायु सेना के इतिहास और उसके विमानों (IAF Heritage Center in Chandigarh) का नजदीक से अनुभव ले सकेंगे. जनवरी के पहले सप्ताह में शहर के सेक्टर-18 में आईएएफ हेरिटेज सेंटर शुरू होने जा रहा है. यहां लोग फाइटर जेट विमानों का वर्चुअल एक्सपीरियंस भी ले सकेंगे.

IAF Heritage Center in Chandigarh IAF Heritage Center in Sector 18 Chandigarh
IAF Heritage Center in Chandigarh : चंडीगढ़ में आईएएफ हेरिटेज सेंटर जनवरी के पहले सप्ताह में होगा शुरू, वर्चुअल एक्सपीरियंस के लिए देने होंगे 500 रुपए

By

Published : Dec 29, 2022, 2:05 PM IST

आईएएफ हेरिटेज सेंटर में लोग फाइटर जेट विमानों का वर्चुअल एक्सपीरियंस भी ले सकेंगे.

चंडीगढ़: शहर के सेक्टर 18 में आईएएफ ​हेरिटेज सेंटर (IAF Heritage Center in Sector 18 Chandigarh) खुलने जा रहा है. इस हेरिटेज सेंटर में भारतीय वायु सेना के इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा. यह हेरिटेज सेंटर (IAF Heritage Center) जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा. वायु सेना इसमें अपनी लड़ाकू क्षमताओं के अलावा मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिकाओं को प्रदर्शित करेगी. हेरिटेज सेंटर में पुराने विमानों को भी रखा जाएगा. हेरिटेज सेंटर युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा.

चंडीगढ़ हेरिटेज सेंटर में भारतीय वायुसेना की कलाकृतियों के साथ ही सिमुलेटर और इंटरेक्टिव बोर्ड होंगे. लोग यहां वायु सेना के इतिहास को पढ़ और देख सकेंगे. वायु सेना के अधिकारी गाइड की भूमिका निभाएंगे. इस सेंटर में विमानों को भी रखा गया है, नए साल में लोग इंडियन एयर फोर्स के एयरक्राफ्ट में वर्चुअल उड़ान का अनुभव कर सकेंगे. सेक्टर 18 की गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग में इंडियन एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर बनाया गया है.

शहर के सेक्टर-18 में आईएएफ हेरिटेज सेंटर शुरू होगा.

पढ़ें:हरियाणा के कर दाताओं को राहत, 31 जनवरी, 2023 तक देय सम्पत्ति कर जमा करवाने पर 50% ब्याज होगा माफ

सोमवार को बंद रहेगा सेंटर: इस सेंटर का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है. प्रत्येक सोमवार को हेरिटेज सेंटर आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा. इसके साथ ही सरकारी अवकाश के दिनों में भी सेंटर बंद रहेगा. दूसरे शहरों से आने वाले टूरिस्ट की सुविधाओं को देखते हुए यहां पर कैफेटेरिया का भी इंतजाम किया गया है, जहां पर एक समय में 20 से 50 लोग बैठ कर खाना खा सकते हैं. देश के अलग अलग राज्यों में खुले एयरक्राफ्ट सेंटर में प्रवेश शुल्क किस तरह लिया जाता है, इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन ने इंडियन एयरफोर्स से जानकारी मांगी थी. इस बारे में इंडियन एयरफोर्स ने अपना प्रपोजल प्रशासन को सबमिट करवा दिया है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा देश के अन्य एयरक्राफ्ट सेंटर में ली जानी वाली फीस ही चंडीगढ़ में रखी गई है.

पढ़ें:सदन में बोले डिप्टी सीएम- पलवल से बृज परिक्रमा के लिए बनेगा रोड

हेरिटेज सेंटर का प्रवेश शुल्क:चंडीगढ़ एयर फोर्स एयरक्राफ्ट हेरिटेज सेंटर में आने वाले 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क 30 रुपए रखा गया है. वहीं वयस्कों के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए फीस रखी गई है. सिमुलेटर पर वर्चुअल अनुभव लेने के लिए 500 रुपए प्रति महीने की फीस देनी होगी. चंडीगढ़ पर्यटन विभाग ने बताया कि सेंटर से जुड़ी सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. शहर में होने वाले जी 20 समिट के शुरू होने से पहले इसे शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details