हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में भव्य मंदिर बने: दीया कुमारी

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच कोर्ट की ओर से भगवान राम के वंशज के बारे में पूछे जाने के बाद जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने दावा किया है कि उनका परिवार भगवान राम का वंशज है.

सांसद दीया कुमारी

By

Published : Aug 11, 2019, 6:11 PM IST

चंडीगढ़/जयपुरः अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 9 अगस्त को कोर्ट ने रामलला के वकील से पूछा था - क्या भगवान राम का कोई वंशज अयोध्या या दुनिया में है?

जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने किया श्रीराम के वंशज होने का दावा

इस पर वकील ने कहा था कि हमें जानकारी नहीं है. मगर जयपुर के पूर्व राजपरिवार का कहना है कि हम भगवान श्रीराम के बड़े बेटे कुश के नाम पर ख्यात कच्छवाहा/कुशवाहा वंश के वंशज हैं. ये बात इतिहास के पन्नों में भी दर्ज है. पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी ने इसके कई सबूत भी दिए हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने दीया कुमारी से खास बातचीत की.

दीया कुमारी ने पेश किए ये 3 सबूत

जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने एक पत्रावली दिखाई है, जिसमें भगवान श्रीराम के वंश के सभी पूर्वजों का नाम क्रमवार दर्ज हैं.

इसी में 289वें वंशज के रूप में सवाई जयसिंह और 307वें वंशज के रूप में महाराजा भवानी सिंह का नाम लिखा है. इसके अलावा पोथीखाने के नक्शे भी हैं. जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह भगवान राम के बड़े बेटे कुश के 289वें वंशज थे. ये दस्तावेज, और नक्शे साबित करते हैं कि अयोध्या के जयसिंहपुरा और राम जन्मस्थान सवाई जयसिंह द्वितीय के अधीन ही थे.

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता की हालत नाजुक, अस्पताल में मिलने पहुंचे अभय चौटाला

1776 के एक हुक्म में लिखा था कि जयसिंहपुरा की भूमि कच्छवाहा के अधिकार में हैं. कुशवाहा वंश के 63वें वंशज थे श्रीराम, राजकुमारी दीया कुमारी 308वीं पीढ़ी और उनका पुत्र 309 की पीढ़ी का है. मतलब वर्तमान में 309 वीं पीढ़ी चल रही है.

अंतरात्मा की आवाज पर आई हूं सामने: दीया कुमारी

जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी का कहना है कि दुनियाभर में भगवान राम के वंशज हैं. इसमें हमारा परिवार भी शामिल है, जो भगवान राम के बेटे कुश का वंशज है. ये इतिहास की खुली किताब की तरह है.

उनका कहना है कि राम मंदिर मामले की सुनवाई तेजी से हो और इस पर कोर्ट जल्द अपना फैसला सुनाए. इस दौरान दीया कुमारी ने भी कहा कि जो लोग मेरे इस बयान को राजनीति से जुड़ा मानते हैं, वह पूरी तरह गलत हैं. क्योंकि वह कोई पॉलिटिकली फायदा लेने के लिए यह बात नहीं कह रही हैं.

अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बने यह दिली इच्छा है: दीया कुमारी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने और उसके लिए जो सहयोग होगा, वह जरूर करेंगे.

इस दौरान जब दीया कुमारी से पूछा गया कि क्या जो आधार उन्होंने श्रीराम के वंशज होने के बताए हैं, यदि जरूरत पड़ी तो कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा जब भी इस संबंध में जरूरत पड़ेगी, वह पूरी मदद करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details