शाहबाद:एक तरफ तो कोरोना के बढते प्रकोप के चलते हरियाणा में सख्तियों के साथ बाजार बंदी को एक सप्ताह के लिए ओर बढा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में सैंकडों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए एकत्रित हो गए, लेकिन अस्पताल प्रशासन भी भीड को एकत्रित होने से नहीं रोक सका.
पुलिस भी काबू नहीं कर पाई भीड़
इस भीड़ से वैक्सीन लगवाने वालों को फायदे की बजाए नुकसान होने के ज्यादा संभावना है. सीएचसी शाहाबाद के अडिशनल एसएमओ डॉ. कुलदीप ने कहा कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया और लोगों को एक जगह एकत्रित होने से रोका, इसके बावजूद लोगों की भीड़ काबू नहीं हुई. इस दौरान खुद सिटी चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद रहे.