हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लापरवाही: वैक्सीन लगवाने की होड़ में लग गई सैकड़ों की भीड़, पुलिस भी हुई पस्त

कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में एक हफ्ते बाद 45 से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच गए.

hundreds of people started to get vaccinated in Shahabad
लापरवाही: वैक्सीन लगवाने की होड़ में लग गई सैकड़ों की भीड़, पुलिस भी हुई पस्त

By

Published : May 10, 2021, 5:30 PM IST

शाहबाद:एक तरफ तो कोरोना के बढते प्रकोप के चलते हरियाणा में सख्तियों के साथ बाजार बंदी को एक सप्ताह के लिए ओर बढा दिया गया है. वहीं दूसरी ओर शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में सैंकडों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए एकत्रित हो गए, लेकिन अस्पताल प्रशासन भी भीड को एकत्रित होने से नहीं रोक सका.

पुलिस भी काबू नहीं कर पाई भीड़

इस भीड़ से वैक्सीन लगवाने वालों को फायदे की बजाए नुकसान होने के ज्यादा संभावना है. सीएचसी शाहाबाद के अडिशनल एसएमओ डॉ. कुलदीप ने कहा कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाया और लोगों को एक जगह एकत्रित होने से रोका, इसके बावजूद लोगों की भीड़ काबू नहीं हुई. इस दौरान खुद सिटी चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद रहे.

वैक्सीन लगवाने की होड़ में लग गई सैकड़ों की भीड़, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल

क्यों बढ़ी अचानक भीड़?

डॉ. कुलदीप ने कहा कि एक सप्ताह से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम बंद था. आज 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी, ऐसे में काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए एकत्रित हो गए.

ये भी पढ़ें:पहले फोन पर बोला संदिग्ध- तुम्हारे पापा को छोड़ने के कितने रुपये दोगे?, फिर गंदे नाले में पड़ा मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details