चंडीगढ़ :हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आज दूसरा दिन है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा को लेकर खास तैयारियां की हैं ताकि परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो. परीक्षा में प्रदेशभर के 408 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 52 हजार 28 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार HTET परीक्षा में प्रदेश भर में 1,72,391 महिला, 79,596 पुरुष और 41 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. आज लेवल 2 और लेवल 1 का एग्जाम है. बता दें कि लेवल 3 की परीक्षा का आयोजन शनिवार, 2 दिसंबर को किया गया था.
लेवल 2 का एग्जाम:आज (रविवार, 3 दिसंबर को) लेवल 2 टीजीटी एग्जाम का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक है. परीक्षा के लिए सुबह 7.50 बजे से सुबह 9 बजे तक प्रवेश का वक्त रहेगा. इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दी जाएगी.
लेवल 1 का एग्जाम:इसके अलावा आज (रविवार, 3 दिसंबर को) ही लेवल 1 पीआरटी परीक्षा आयोजित की गई है. इसका समय दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक है. इसके लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 12.50 बजे से 2 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं है.
सब्जेक्ट चेंज करने की नहीं होगी परमिशन:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसारपरीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में एग्जाम सेंटर और सब्जेक्ट चेंज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: HTETपरीक्षाके दौरान कहीं कोई गड़बड़ी या धांधली ना हो, इसके मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम पूरी तरह से पैनी नजर बनाए हुए हैं. परीक्षा केंद्रों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. HTET परीक्षा को लेकर 172 फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं. साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की पल-पल की निगरानी करने के लिए एक हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया है. इसके अलावा हर एग्जाम सेंटर पर एक-एक ऑब्जर्वर की तैनाती किए गए हैं. एग्जाम सेंटर के आस-पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी.
एग्जाम सेंटर जाने से पहले विशेष जांच: HTETपरीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों के विशेष जांच से गुजरना पड़ रहा है. एग्जाम सेंटर पर आने वाले हर परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही है. इसके अलावा बायोमेट्रिक, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग की जा रही है. ताकि फर्जी अभ्यर्थियों का पता चल सके. एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह के कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर बिना पहचान पत्र के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी को प्रवेश की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन, मंगलसूत्र पहनने, बिंदी और सिंदूर लगाने पर छूट
ये भी पढ़ें:हरियाणा के 4 जिलों को अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट 4 से 17 दिसंबर तक, एडमिट कार्ड जारी, यहां लीजिए पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए भी अहम होंगे 3 दिसंबर के नतीजे, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला का बढ़ सकता है पार्टी में कद