हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, 408 परीक्षा केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, 172 उड़नदस्ते रखेंगे पैनी नज़र - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

HTET EXAM 2023 : आज और रविवार को राज्य में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा होनी है. बताया जा रहा है कि 408 केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी एग्जाम देंगे. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू रहेगी. साथ ही 172 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जो एग्जाम सेंटर्स पर पैनी निगाह रखेंगे.

HTET EXAM 2023
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की TET आज

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 4:08 PM IST

चंडीगढ़ :आज और रविवार को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा होनी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर रखी है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में प्रदेशभर के 408 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 52 हजार 28 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थियों में 172391 महिला, 79596 पुरुष और 41 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

लेवल 3 का एग्जाम :हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 3 के एग्जाम का वक्त आज शाम 3 बजे से 5.30 तक रहेगा. एग्जाम देने वाले परीक्षार्थी दोपहर 12.50 बजे से 2 बजे तक एंट्री कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक इस वक्त के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

लेवल 2 का एग्जाम :3 दिसंबर यानि रविवार को लेवल 2 टीजीटी का एग्जाम मॉर्निंग 10 बजे से दोपहर 12.30 तक रहेगा. एग्जाम के लिए सुबह 7.50 से सुबह 9 बजे तक प्रवेश का वक्त रहेगा. इसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.

लेवल 1 का एग्जाम :3 दिसंबर यानि रविवार को ही लेवल 1 पीआरटी एग्जाम का वक्त दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा. एग्जाम देने वाले परीक्षार्थी दोपहर 12.50 बजे से 2 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे.

सब्जेक्ट चेंज करने की नहीं होगी परमिशन :परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों को किसी भी हालत में केंद्र और सब्जेक्ट चेंज करने की परमिशन नहीं होगी.

एग्जाम पर पैनी नज़र :एग्जाम के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो, इस पर नज़र रखने के लिए उड़नदस्ते चौकस रहेंगे. परीक्षा केंद्रों पर उनकी पैनी नज़र होगी. इसके लिए 172 उड़नदस्ते बनाए गए हैं. साथ ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की पल-पल की मॉनिटरिंग करने के लिए एक हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया है. इसके अलावा हर एग्जाम सेंटर पर एक-एक ऑब्जर्वर की तैनाती रहेगी. बोर्ड अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी दफ्तरों में HTET का कंट्रोल सेंटर बनाया गया है.

आज से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, 408 परीक्षा केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम,

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम :परीक्षा सेंटर्स के आस-पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. वहीं हर सेंटर के बाहर पुलिस का दस्ता भी मौजूद रहेगा. परीक्षा केंद्रों में आने वाले हर परीक्षार्थी की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. साथ ही बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग मैंडेटरी रहेगी. वहीं परीक्षा केंद्र में बिना पहचान पत्र के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी को एंट्री नहीं मिलेगी.

एग्जाम से पहले हवन यज्ञ :वहीं भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव, सचिव ज्योति मित्तल, विशेष कार्याधिकारी विपिन कुमार समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आहुति डाली.

एग्जाम से पहले हवन यज्ञ

ये भी पढ़ें-हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन, मंगलसूत्र पहनने, बिंदी और सिंदूर लगाने पर छूट

ये भी पढ़ें-हरियाणा के 4 जिलों को अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट 4 से 17 दिसंबर तक, एडमिट कार्ड जारी, यहां लीजिए पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें-HTET परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन जारी हुए एडमिट कार्ड, 2 लाख 52 हजार 28 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Last Updated : Dec 2, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details