चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित ग्रुप C भर्ती CET मेंस एग्जाम को लेकर विवाद जारी है. वहीं, इस विवाद के बीच हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एचएसएससी (HSSC) ने ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा का आंसर की (Answer Key) जारी कर दिया है. अभ्यर्थी Answer Key हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://hssc.gov.in/ पर देख सकते हैं. अभ्यर्थी 14 अगस्त शाम 5:00 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. 14 अगस्त के बाद किसी भी अभ्यर्थी का ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं हो सकेगा.
ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: सुनवाई स्थगित, अब जस्टिस देखेंगे नूंह में तोड़फोड़ का केस, जानिए एडिशनल AG ने क्या कहा?
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने प्रदेश सरकार को परीक्षा करवाने की इजाजत दे दी थी. वहीं, कोर्ट ने इस परीक्षा का परिणाम फाइनल हियरिंग के बाद जारी करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश के बाद रविवार, 6 अगस्त को सीईटी के ग्रुप 57 का पेपर लिया गया था. उसके बाद सोमवार, 7 अगस्त को सीईटी के ग्रुप 56 का पेपर लिया गया. आरोप है कि ग्रुप 56 के एग्जाम में एक दिन पहले ग्रुप 57 की परीक्षा के 41 प्रश्न दोहरा दिए गए.
परीक्षा में प्रश्न दोहराएं जाने के मामले में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि, सीईटी के जरिए अलग-अलग विभागों की वैकेंसी को भरने का काम किया जा रहा है. ताकि प्रदेश में जो नौकरियों का बैकलॉग है उसे भरा जा सके. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, जहां तक परीक्षा में सवालों के एक समान होने की बात है, तो यह किसी को लाभ पहुंचाने की मंशा से नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन किसी भी परीक्षा के लिए 4 सेट बनाता है. उन्होंने कहा कि चार लोगों के द्वारा ही वह पेपर सेट किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि, पेपर सेट करने वाले की कहां कमी रही, किसकी वजह से दोनों पेपर में एक समान सवाल आ गए. यह जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें:CET Exam Controversy: रणदीप सुरजेवाला ने की HSSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग, बोले- भर्ती परीक्षा भी हो रद्द
वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 6 अगस्त को ग्रुप 57 का और 7 अगस्त को ग्रुप 56 का एग्जाम हुआ. इश परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे, लेकिन ग्रुप 56 में ग्रुप 57 के 41 प्रश्न दोहराए दिए गए. उन्होंने कहा कि, 7 अगस्त की परीक्षा में पूछे गए 100 सवालों में से 41 सवाल वही थे जो महज एक दिन पहले 6 अगस्त को परीक्षा पूछे गए थे.