चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन लगातार ग्रुप सी और डी की परीक्षाओं का आयोजन कर खाली पड़े पदों को भरने के लिए परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. इसके तहत हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन हजारों की संख्या में खाली पड़े पदों को भरने के लिए काम कर रहा है. वहीं, अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने सीईटी ग्रुप डी परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है.
21 और 22 अक्टूबर को होगी परीक्षा: यह लिखित परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को होगी. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप डी के 13000 से अधिक पदों के लिए भर्तियां करने जा रहा है. सीईटी ग्रुप डी यह लिखित परीक्षा विभिन्न विभागों के लिए 13536 पदों के लिए होगी. परीक्षा में करीब 13 लाख 75 हजार 151 परीक्षार्थी बैठेंगे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली सुबह 10 बजे से 11:45 और दूसरी 3 बजे से 4:45 तक होगी.
ये भी पढ़ें:Haryana CET Exam Controversy: HSSC ने जारी की ग्रुप 56 और 57 की Answer Key, 14 अगस्त तक दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन
हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र: इन दो शिफ्ट में हो रही परीक्षा में हर एक सिटिंग में करीब 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में परीक्षा के लिए चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के 17 अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिन पर सभी परीक्षार्थी इस परीक्षा को देंगे. इसके साथी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दिव्यांग और महिला परीक्षार्थियों का भी खास ख्याल रखा हुआ है. दिव्यांग परीक्षार्थियों को गृह जिले में सेंटर मिलेगा. जबकि महिला परीक्षार्थियों को गृह जिला या कम दूरी में परीक्षा का केंद्र दिया जाएगा.
हरियाणा में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी: बता दें कि इससे पहले ग्रुप सी के लिए भी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने परीक्षाओं का आयोजन किया था. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के तहत इस साल हरियाणा में विभिन्न विभागों के हजारी खाली पड़े पदों पर भर्तियां हो रही है, जिसके तहत ग्रुप सी और डी के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Haryana Government Job: जानिए क्यों कोर्ट में अक्सर लटकते रहते हैं हरियाणा में निकलने वाली सरकारी नौकरियों के फैसले