चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप सी भर्ती परीक्षा (Haryana Group C Recruitment Exam) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. एचएसएससी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 1 और 2 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले चरण में 12 ग्रुपों के तहत होने वाली भर्ती के लिए ये परीक्षा होगी. परीक्षा से पहले 28 जून को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. ग्रुप सी के 49 नंबर की होने वाली लिखित परीक्षा को फिलहाल आगे के लिए टाल दिया गया है. इसका नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ग्रुप सी पदों में अलग से देगी 3 प्रतिशत कोटा
पहली जुलाई को लिखित परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का 8.30 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा. साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही 2 जुलाई को शाम की पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी. शाम 3.15 बजे से परीक्षा शुरू होगी, जो शाम 5.00 बजे तक होगी. जिसके लिए 2 घंटे पहले 1.15 पर पहुंचना जरूरी है.
HSSC द्वारा जारी परीक्षा का कार्यक्रम. ग्रुप सी के होने वाली ये लिखित परीक्षा पहले 24 जून को होने वाली थी जिसे एचएसएससी ने टाल दिया था. अब परीक्षा का नया शेड्यूल जारी करते हुए परीक्षा 1 और 2 जुलाई को निर्धारित की गई है. ग्रुप सी की इस भर्ती में स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, इलेक्ट्रीशियन, टेक्नीशियिन, एक्स-रे टेक्नीशियन और डिस्पेंसर आयुर्वेदिक जैसे कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये थे.
ये भी पढ़ें-अग्निवीरों को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दी रोजगार की गारंटी, पुलिस और ग्रुप सी की नौकरी मिलेगी