हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSSC Constable Exam: डबल सैशन में होंगी पुरुष कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, जानें सभी जरूरी बातें - पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

HSSC Constable Exam 2021: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हरियाणा पुलिस मेल कांस्टेबल पुरुष परीक्षा की नई तारीखों का एलान कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ये परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित होंगी.

police-constable-recruitment-exam
डबल सैशन में होंगी पुरुष कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, जानें सभी जरूरी बतें

By

Published : Sep 29, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 3:01 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस मेल कांस्टेबल पुरुष परीक्षा का नया शेड्यूज जारी किया है, नए शेड्यूल के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 28-10-2021 से 31-10-2021 तक होगी. इसके लिए अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर 21 अक्टूबर से अपने एडमिट कार्ड हालिस कर सकेंगे.

नोटिस के मुताबिक कांस्टेबल (जीडी) के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्टूबर 2021 दिन- गुरुवार को होगा, 29 अक्टूबर 2021- दिन शुक्रवार, और 31 अक्टूबर 2021- दिन रविवार को प्रदेश के अलग-अलग विभिन्न जिला मुख्यालयों में दो सैशन में किया जाएगा.

पहला सैशन सुबह 10:30 बजे से 12 बजे दोपहर तक होगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे है. 9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं दूसरा सैशन शाम तीन बजे से साढ़े चार बजे तक होगी. इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम एक बजे है. दोपहर दो बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

ये पढ़ें-हरियाणा में ग्रुप C और D की आउटसोर्सिंग के जरिए नई भर्ती बंद, आदेश जारी

कैसा होगा पेपर का फॉर्मट: ये परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी. 21-10-2021 तक परीक्षा के एडमिट कार्ड अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग के मुताबिक परीक्षा से जुड़ी बाकी जानकारी और शर्तें 10 जुलाई 2021 को जारी हो चुकी नोटिस के मुताबिक होगा.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: ऐलनाबाद सीट पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव, 2 नवंबर को होंगे नतीजे घोषित

Last Updated : Sep 29, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details