चंडीगढ़:हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप-C, सीईटी की सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों की परीक्षा तारीख की घोषणा की गई है. सभी ग्रुप नंबर- 16, 22, 23, 30 और 47 की परीक्षा 30-31 दिसंबर को दो सेशन में आयोजित की जाएगी.
परीक्षा में पहुंचने का समय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय: बता दें कि मॉर्निंग सेशन में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय सुबह 8.30 बजे है. वहीं, 9.30 बजे के बाद किसी अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, परीक्षा का समय सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक है. इसी तरह से इवनिंग सेशन में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय दोपहर 1.30 बजे है और दोपहर 2.30 बजे के बाद किसी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इवनिंग सेशन में परीक्षा का समय दोपहर 3.15 से शाम 5.00 बजे तक है.
आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जानें परीक्षा की डिटेल: बता दें कि लिखित परीक्षा OMR शीट पर आधारित होगी.अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा संबंधी सभी महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश कमीशन की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी संपूर्ण जानकारी को अच्छे से पढ़कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
यहां डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड: जानकारी दे दें कि परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्टेड परीक्षार्थियों की सूची जल्द ही कमीशन की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी. परीक्षार्थी 26 दिसंबर से अपने एडमिट कार्ड कमीशन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. यदि किसी आवेदक द्वारा इन ग्रुप्स के अंतर्गत आवेदन किया गया है. लेकिन उनका रोल नंबर अपलोड नहीं हुआ है, तो वह सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 29 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक कमीशन ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा OMR शीट पर आधारित होगी नकल रोकने के लिए इंतजाम सख्त:इस लिखित परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाएगी. साथ ही परीक्षा हॉल/केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, बॉडी स्कैनिंग, फेशियल बायोमेट्रिक समेत वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके अलावा मोबाइल जैमर लगाने का प्रबंध भी किया गया है, ताकि नकल के लिए किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं हो सके.
ये भी पढे़ं:हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दी बंपर छुट्टियां
ये भी पढे़ं:HSSC CET Group D 2023 Hisar: ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में दोस्त के लिए नौकरी पर लगाया दांव, अब सलाखों के पीछे पहुंची 2 महिला पुलिसकर्मी