चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप डी भर्तीके लिए आयोजित परीक्षा का आज दूसरा दिन था. सीईटी एग्जाम आज भी 2 शिफ्ट में हुई. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक थी. वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से हुई. आज 2 शिफ्ट में 6.87 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी से भी पैनी नजर रखी गई.
ग्रुप डी सीईटी भर्ती परीक्षा को लेकर बरती जा रही विशेष सावधानी. परीक्षा को लेकर धारा-144:ग्रुप डी सीईटी भर्ती परीक्षामें दूसरे दिन भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू थी. इसके अलावा आज भी प्रदेश में कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रखने के आदेश दिए गए थे. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान भी की गई. इसी जांच के चलते पहले दिन दूसरे के बदले परीक्षा देने आए 15 अभ्यर्थियों को मौके पर पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें:HSSC CET Group D Exam 2023: CET ग्रुप D परीक्षा में करीब 38 प्रतिशत कैंडिडेट रहे गैरहाजिर, दूसरे की जगह परीक्षा देते कुल 15 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार
परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था: बता दें कि परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों के पहुंचने के लिए परिवहन विभाग की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की 3000 बसें और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बसें चलाई गई. इन बसों में अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड के जरिए परीक्षा केंद्र तक फ्री में यात्रा का लाभ उठाया. इसके अलावा अभ्यर्थियों को परेशानी से बचाने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए थे.
मोबाइल या अन्य गैजेट ले जाने पर पाबंदी: इसके अलावा परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं थी. परीक्षा केंद्र के बाहर ही महिला अभ्यर्थियों को कंगन, पायल समेत तमाम तरह के आभूषण उतारने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की मनाही थी.
ये भी पढ़ें:HSSC Group D Exam 2023 Karnal: करनाल में ग्रुप डी की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को नौकरी की आस, सरकार के इंतजामों की भी तारीफ
भिवानी में भी ख़ास इंतज़ाम :भिवानी में भी प्रदेश के बाकी इलाकों की तरह परीक्षा को लेकर तगड़े इंतज़ाम किए गए थे. अलग-अलग जिलों से पहुंचे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर लाईनें लगाकर अपने डॉक्यूूमेंट चेक कराकर परीक्षा देने बैठे. परीक्षा के पहले दिन 21 अक्टूबर को 61 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. वहीं परीक्षा के दूसरे दिन भी लगभग 60 से 70 प्रतिशत तक छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देते नजर आए. परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, मैटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.