हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSSC CET Exam: सीईटी डाटा वेरीफिकेशन पूरा, जल्द जारी होगा PMT का शेड्यूल, इन अभ्यर्थियों का रिजेक्ट हो सकता है आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) सीईटी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर सकता है. आयोग ने अभ्यर्थियों के डाटा वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. आयोग के चेयरमैन ने बताया कि अभ्यर्थियों की तरफ से जानकारी से संबंधित त्रुटियां सामने आई थीं, जिसके चलते उन्हें अस्वीकार कर दिया गया है.

Haryana Staff Selection Commission
CET data verification completed

By

Published : Jul 22, 2023, 3:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी (CET) परीक्षा डाटा वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. आयोग जल्द ही परीक्षाओं और पीएमटी के शेड्यूल जारी करेगा. जब आयोग ने सीईटी से सम्बंधित परिणाम सार्वजनिक किया था तो कई उम्मीदवारों ने रिजल्ट में त्रुटि होने की शिकायत की थी. इन सभी शिकायतों और सुझावों को अब चेक कर लिया गया है. जिसके बाद सम्बन्धित डाटा को ठीक और दुरुस्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-HSSC TGT Result 2023: हरियाणा एचएसएससी टीजीटी परिणाम 2023 घोषित, यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पाया है कि ज्यादातर गलतियों के लिए उम्मीदवार जिम्मेदार हैं. आवेदन करते हुए सावधानियां न बरतने की वजह से ऐसी गलतियां हुईं. एचएसएससी के चेयरमैन ने बताया कि सैकड़ों उम्मीदवार ने तो अपना जेंडर भी गलत भरा है. आयोग के चेयरमैन ने बताया कि उनके पास एक महिला उम्मीदवार आई और उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि मेरा सीईटी स्कोर ज्यादा होने के बाद भी उनको पीएमटी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया. आयोग की जांच में पाया गया कि उम्मीदवार ने महिला वार्डर की जगह फार्म में पुरुष वार्डर दर्शाया है.

अब ऐसी सभी त्रुटियों को लगभग ठीक कर दिया गया है. अधिकतर त्रुटियां एक्स सर्विस मैन को लेकर थी. उनको उनकी पैरेंटल श्रेणी के साथ-साथ एक्स सर्विस मैन की श्रेणी में भी रखा गया है. इसी प्रकार डीईएसएम, डीएफएफ, पीडब्ल्यूडी आदि श्रेणियों को भी ठीक कर लिया गया है. उन सब उम्मीदवारों का डाटा ठीक किया गया है, जिन्होंने अपने सामाजिक आर्थिक मापदण्ड के अंक समय रहते वापस ले लिए थे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में महिला कैंडिडेट के सीने की माप को लेकर विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

एचएसएससी चेयरमैन ने बताया कि हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने C श्रेणी के पद के लिए D श्रेणी के अनुभव के अंक क्लेम किए थे. ऐसे सभी उम्मीदवारों के अंक हटा लिए गए हैं. इसी प्रकार प्राईवेट कंपनियों के अनुभव को भी अस्वीकार कर दिया गया है. दूसरे राज्यों एवं केंन्द्रीय सरकार के अनुभव को केवल विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप स्वीकार किए गए हैं.

इसी प्रकार परिवार पहचान पत्र से चेकिंग के उपरांत डाटा ठीक किया गया है. आयोग अध्यक्ष ने बताया कि पीएमटी एवं कुछ श्रेणीयों के लिए की गई शॉर्टलिस्ट सूची अब परिवर्तित होकर आयेगी. परिवर्तित हुए डाटा के अनुसार उम्मीदवार के सीईटी स्कोर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जायेगा. ऐसे किसी भी उम्मीदवार का दावा स्वीकार नहीं किया गया, जिन्होंने आवेदन करते समय अपनी आवश्यक योग्यताओं के प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किए थे.

ये भी पढ़ें-HSSC भर्ती में महिला कैंडिडेट की छाती मापने पर विवादः चेयरमैन बोले.... इसलिए जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details