हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSIIDC ने तीन शहरों में बहुउद्देशीय अस्पतालों को भूमि आवंटन के लिए मांगे आवेदन - Haryana HSIIDC Land Allotment Application

एचएसआईआईडीसी ने तीन शहरों में बहुउद्देशीय अस्पतालों के लिए भूमि आवंटित करने के लिए आवेदन मांगे हैं. बोलीदाता इन साइटों के लिए आवेदन करने के लिए www.hsiidc.bidx.in पर उल्लेख कर सकते हैं और आगे का विवरण देख सकते हैं.

HSIIDC Land Allotment Application
HSIIDC Land Allotment Application

By

Published : Jan 23, 2021, 8:46 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने आईएमटी फरीदाबाद, आईएमटी रोहतक और औद्योगिक संपदा बरवाला (पंचकूला) में बहुउद्देशीय अस्पतालों (मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल) को स्थापित करने के लिए एक से तीन एकड़ भूमि को आवंटित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते पूरे विश्व में स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वता बढ़ी है. हालांकि वैक्सीन आ चुकी है लेकिन फिर भी कोविड-19 एक ऐसा संकट है, जिससे पूरी दुनिया अभी भी जूझ रही है और एचएसआईआईडीसी हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में एक रचनात्मक भूमिका निभा रहा है.

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एचएसआईआईडीसी द्वारा आवंटित भूमि पर पहले से ही पंचकूला में पारस अस्पताल और आईएमटी मानेसर (गुरुग्राम) में मेडोर और ईएसआई अस्पताल चल रहे हैं. इन अस्पतालों में 400 व्यक्तियों तक दैनिक ओपीडी के साथ-साथ 100 से 250 बेड की क्षमता है.

ये भी पढ़ें-स्वच्छता में कीर्तिमान: करनाल को लगातार तीसरे साल मिला ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट

इन अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए अलग बेड भी आरक्षित किए गए हैं. एचएसआईआईडीसी ने आईएमटी रोहतक में पार्क, पैनासिया और मेट्रो अस्पताल को अपने अस्पताल स्थापित करने के लिए भी जमीन आवंटित की है.

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अब आवंटित की जा रही अस्पताल की साइटें रणनीतिक रूप से शहरों के नजदीक ही स्थित हैं. जिनमें अच्छी तरह से विकसित बुनियादी ढांचा और क्षमता है. बरवाला (पंचकूला) की साइट में स्थापित होने वाले अस्पताल हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले रोगियों को सुविधा प्रदान कर सकते हैं और ये साइट पंचकूला से 10 मिनट की ड्राइव पर है.

इन साइटों का आरक्षित मूल्य सामथ्र्य को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है. बोलीदाता इन साइटों के लिए आवेदन करने के लिए www.hsiidc.bidx.in पर उल्लेख कर सकते हैं और आगे का विवरण देख सकते हैं. इच्छुक खरीददार किसी भी पूछताछ, स्पष्टीकरण या साइट की विजिट के लिए 9417785636 नंबर पर नामित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं-नूंह: गणतंत्र दिवस को लेकर किसानों ने की पूरी तैयारी, ट्रैक्टर परेड निकालकर की रिहर्सल

ABOUT THE AUTHOR

...view details