हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान महंत करमजीत सिंह पहुंचे चंडीगढ़. चंडीगढ़: कुरुक्षेत्र में बुधवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान का चुनाव हुआ, जिसमें यमुनानगर के बाबा करमजीत सिंह को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान चुना गया है. हालांकि चुनाव तो हो गया लेकिन इस फैसले का पूर्व प्रधान रहे बलजीत सिंह दादूवाल के साथ पांच अन्य सदस्यों ने विरोध किया. वहीं, सिख नेता जगदीश झिंडा भी बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने पहले ही सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. (HSGPC head Mahant Karamjit singh reached chandigarh)
अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबा करमजीत सिंह चंडीगढ़ हरियाणा निवास पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए करमजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि, मिलजुल कर सभी के सहयोग से इसको अच्छे तरीके से चलाने का प्रयास करेंगे.
चंडीगढ़ पहुंचने पर करमजीत सिंह ने की बैठक.. बलजीत सिंह दादूवाल की नाराजगी पर करजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने मेहनत की है वो अध्यक्ष रहे हैं उनका भी धन्यवाद करता हूं और मैं उन सब के साथ मिलकर आगे काम करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दादूवाल से भी मुलाकात करूंगा. वहीं, एचजीपीसी का लगातार एसजीपीसी विरोध कर रही है, इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एसजीपीसी के साथ तालमेल बनाकर चलने का प्रयास रहेगा. (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee) (Mahant Karamjit singh in chandigarh )
बता दें कि प्रधान पद पर लंबे समय से अपनी उम्मीदवारी बनाए रखने के लिए बलजीत सिंह दादूवाल के विरोध के कारण उनका नाम प्रधान पद के लिए नहीं चुना गया. जिसके चलते बलजीत सिंह दादूवाल कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी की बैठक से विरोध करके वॉकआउट कर बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि, महंत करमजीत सिंह का हरियाणा के अलग कमेटी बनाने में कोई योगदान नहीं है. इसलिए मैं इनका विरोध करता हूं. मैं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से नहीं मिलूंगा. (HSGPC election in haryana)
ये भी पढ़ें:HSGPC election: महंत करमजीत सिंह बने हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान