चंडीगढ़:हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने HCS का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 61 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. रिजल्ट में सामान्य वर्ग से 44, SC वर्ग से 6, BC-A वर्ग से 3, BC-B वर्ग से 1, EWS से 6 और ESM वर्ग से 1 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं. बता दें कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से 12 और 13 अगस्त को परीक्षा ली गई थी.
हरियाणा सिविल सर्विसेज और एलाइड सर्विसेज के मेन परीक्षा के परिणाम की घोषणा 25 सितंबर को हुई थी. इस परीक्षा को 61 उम्मीदवारों ने पास किया था. जो सभी अंतिम परिणाम में पास हुए हैं. वहीं मेन के नतीजे घोषित होने के बाद परीक्षा पास करने वालों के साक्षात्कार 9 अक्टूबर को हुए थे. गौरतलब है कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से हरियाणा सिविल सर्विसेज और एलाइड सर्विसेज के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 12 और 13 अगस्त को आयोजित हुई थी. यह परीक्षा दो पाली में हुई थी. वहीं, आज इसके अंतिम परिणाम आए हैं.
61 उम्मीदवारों को मिली सफलता ये भी पढ़ें:Controversy over Haryana GK in Exam: परीक्षाओं में हरियाणा से जुड़े GK गायब होने पर सरकार पर बरसे दीपेंद्र हुड्डा, HPSC चेयरमैन नियुक्ति पर सवाल
बता दें कि, हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पहले प्री-एग्जाम आयोजित किया था. हरियाणा सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम-2022 का आयोजन मई 2023 में किया गया था. जहां राज्य की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी शामिल भी हुए थे. इस परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों ने महीनों की कड़ी मेहनत की थी. इसके बाद 14 जुलाई को प्री-एग्जाम 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया है. दरअसल, इससे पहले 9 जून को आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया जा चुका था, लेकिन रिजल्ट का विरोध और हाई कोर्ट के आदेश के बाद वो परिणाम रद्द कर दिया गया था.
हरियाणा HCS का रिज्लट जारी ये भी पढ़ें:HPSC Result 2023: HCS मेन और एलाइड के नतीजे जारी, 61 अभ्यर्थी पास, 9 अक्टूबर को इंटरव्यू और VIVA