पंचकूला:हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. परीक्षार्थियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा.
परीक्षा संपन्न:हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित HPSC की, 1-10 वेज बिल्डिंग, ब्लॉक-बी में आयोजित की गयी थी. सभी परीक्षार्थियों की तलाशी के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया गया. सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. पुलिस ने लोक सेवा आयोग बिल्डिंग के पार्किग स्थल पर बैरिकेडिंग कर रखी थी.
आसान था पेपर: परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा में पूछे गये सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे. प्रश्न पत्र अधिक मुश्किल नहीं था, इसे आसानी से हल किया जा सकता था. प्रश्न पत्र सामान्य स्तर का था. राज्य विशेष से प्रश्न नहीं पूछे गये थे. परीक्षा देकर लौटे सभी उम्मीदवारों के चेहरों पर खुशी दिखी. परीक्षार्थियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि वह परीक्षा में अवश्य सफल होंगे.
अन्य राज्यों से भी थे आए थे परीक्षार्थी: परीक्षा में अन्य राज्यों के परीक्षार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. बिहार और उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार परीक्षा देने आए थे. अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों ने बताया कि हरियाणा पर फोकस कर के प्रश्न नहीं पूछे गये थे, बल्कि सभी प्रश्न सामान्य थे. इससे उनको ज्यादा दिक्कत नहीं हुई.
इन पदों के लिए ली गयी परीक्षा: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा जिन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, उनमें जेल विभाग, हरियाणा में उप अधीक्षक जेल (पुरुष), विज्ञापन संख्या 10/23, निर्वाचन विभाग, हरियाणा में निर्वाचन तहसीलदार, विज्ञापन संख्या 4/2022, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा में जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला), बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी ग्रुप-बी, विज्ञापन संख्या 12/23 और बागवानी विभाग में जिला बागवानी अधिकारी एवं समकक्ष (ग्रुप-बी), विज्ञापन संख्या 21/23 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सियासी उलट-फेर, आप पार्षद बीजेपी में शामिल, राम मंदिर निर्माण से मिली प्रेरणा
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, धुंध और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी