चंडीगढ़:हरियाणा में विभिन्न विभागों के लिए खरीद को लेकर हरियाणा निवास में गुरुवार को हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उनकी कैबिनेट के कुछ मंत्री भी शामिल थे. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वैसे तो बैठक में कई एजेंडे थे. लेकिन कुछ टेक्निकल लोगों की अनुपस्थिति की वजह से 21 एजेंडों पर फैसले लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:BJP-JJP Alliance: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, विपक्ष पर भी लगाए ये आरोप
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि बैठक में कुल 156 करोड़ की सरकारी खरीद को HPPC ने मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि नेगोशिएशन के जरिए 10 करोड़ की सरकार को बचत हुई है. उन्होंने विभिन्न भागों की खरीद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, लैंड मैपिंग, पुलिस विभाग की 70 गाड़ियां, ट्रांसपोर्ट विभाग के लिए टायर खरीदने को मंजूरी दी गई है.