चंडीगढ़: 30 अगस्त को चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. जिसमें चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर खास तौर पर शिरकत करेंगे. इस मौके पर उनके साथ चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी मौजूद रहेंगी.
30 अगस्त को बुलाई गई चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग, बैठक में ये लोग भी होंगे शामिल - 30 अगस्त को बुलाई गई नगर निगम की हाउस मीटिंग
चंडीगढ़ के विकास में प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने खास भूमिका निभाई है, इसलिए उनका धन्यवाद व्यक्त करने के लिए 30 अगस्त को चंडीगढ़ नगर निगम की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है.
30 अगस्त को बुलाई गई नगर निगम की हाउस मीटिंग
चंडीगढ़ के विकास में अहम योगदान
इस मीटिंग में चंडीगढ़ को लेकर किसी एजेंडे के बारे में चर्चा नहीं की जाएगी. इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने बताया कि चंडीगढ़ के विकास में प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने खास भूमिका निभाई है. उन्होंने चंडीगढ़ के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाई है. इसलिए चंडीगढ़ नगर निगम उन्हें धन्यवाद करना चाहता है. जिसके लिए उन्हें इस मीटिंग में बुलाया जा रहा है.